भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में रविवार को दूसरे दिन बीटेक (सत्र : 2025-29) के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक नियमों के बारे में डीन एकेडमिक डॉ. हिमाद्रि नायक ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत कई महत्वपूर्ण चीजें जोड़ी गई है। उनके कोर्स में वैल्यू एडेड कोर्स का विकल्प दिया गया है। साथ ही मल्टीपल इंट्री और मल्टीपल एग्जिट का विकल्प है। इसके अलावा उन्हें बताया कि वे यदि नामांकन लेकर पढ़ाई छोड़ते हैं तो किस वर्ष कौन से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कॉलेज में नए सत्र की कक्षा सोमवार से शुरू हो जाएगी। कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने कॉलेज में छात्र कल्याण से जुड़ी जानकारि...