भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), भागलपुर का दूसरा दीक्षांत समारोह 19 सितंबर को आयोजित होगा। समारोह में 576 स्नातक विद्यार्थियों को उनकी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को चार राष्ट्रपति स्वर्ण, दो अध्यक्ष स्वर्ण और 12 निदेशक पदक दिए जाएंगे। सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. गौरव कुमार ने जारी की है। निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. सिंह ने बताया कि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री माता वैष्णो देवी विवि, कटरा जम्मू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रिपल...