भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में स्थापना के बाद पहली बार स्टूडेंट जिमखाना काउंसिल (एसजीसी) का चुनाव कराया गया। कॉलेज के करीब 900 वोटरों ने डिजिटल वोटिंग के जरिए चुनाव में हिस्सा लिया। सोमवार को चुनाव संपन्न हो गया है। एसजीसी के तहत पांच पदों के लिए प्रतिभागियों ने वोटिंग की है। इसमें परिषद के उपाध्यक्ष सहित सांस्कृतिक बोर्ड के महासचिव, हॉस्टल अफेयर बोर्ड के महासचिव, स्पोर्ट्स बोर्ड के महासचिव और तकनीकी बोर्ड के महासचिव का पद शामिल हैं। सात अगस्त को चुने गए छात्रों का इंटरव्यू होगा, जबकि अंतिम परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. मधुसूदन सिंह के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराया गया। छात्र ने किया ऑनलाइन चुनाव पोर्टल का ईजाद ट्रिपल आईटी के डीएसडब...