रांची, अगस्त 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), रांची के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रंजन कुमार बेहरा को एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध अनुबंध के लिए चयनित किया गया है। डॉ बेहरा को दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित योनसेई विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की सॉफ्ट कंप्यूटिंग प्रयोगशाला में अतिथि शोधकर्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। योनसेई विश्वविद्यालय, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में विश्व के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में शामिल है। प्रो सुंग-बे चो के निर्देशन में डॉ बेहरा ने मल्टीमॉडल मानव व्यवहार पूर्वानुमान के लिए सतत शिक्षण, विषय पर उन्नत शोध परियोजना में सहभागिता की। इस परियोजना का विशेष फोकस भावना विश्लेषण और व्यवहार मॉडलिंग पर था। डॉ बेहरा का यो...