प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एक महीने का डीप लर्निंग ट्रेनिंग एंड एप्लीकेशंस (डेल्टा) प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू किया है। यह कोर्स सोमवार से प्रारंभ हो गया है और 31 दिसंबर तक चलेगा। यह उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नए शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों और स्टार्ट-अप उत्साहियों को डीप लर्निंग की गहन समझ और प्रोजेक्ट-आधारित सीखने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। प्रो. सतीश कुमार सिंह के अनुसार इस पहल का मुख्य उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया में तकनीक के प्रयोग के बीच मौजूद खाई को पाटना है। कंप्यूटर विजन, हेल्थकेयर, फिनटेक, परिवहन, विनिर्माण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम भविष्य की मांगों के अनुरूप युवाओं को तैयार क...