प्रयागराज, सितम्बर 17 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा के सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स (सीआईआर) में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित एसटीईएम एवं नवाचार केंद्र की शुरुआत हुई है। उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम ने 14 सितंबर को अपने दौरे में किया। संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल सुतावने ने कहा कि यह केंद्र सिर्फ शोध और प्रशिक्षण का स्थान नहीं, बल्कि नवाचार, कौशल विकास और प्रोटोटाइप निर्माण का हब बनेगा। यहां छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को हैंड्स-आन ट्रेनिंग, कार्यशाला, प्रयोगशाला उपकरणों की सुविधा, डिजाइन थिंकिंग और डिजिटल कंटेंट निर्माण का अवसर मिलेगा। सीआईआर प्रमुख प्रो. जीसी नंदी ने कहा कि इससे न केवल नई तकनीकों की समझ बढ़ेगी बल्कि विचारों को वास्तविक प्रोटोटाइप और उत्पाद...