प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में शैक्षिक गुणवत्ता और शोध कार्य को और सशक्त बनाने के लिए नौ नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इनमें सात असिस्टेंट प्रोफेसर इनफार्मेंशन टेक्नोलॉजी (आईटी) विभाग के लिए और दो असिस्टेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग में नियुक्ति हुए हैं। इन नियुक्तियों से न केवल शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल और शोध मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा। नए शिक्षकों के आने से विभागों में फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात और संतुलित होगा। वर्तमान में संस्थान के अलग-अलग विभगों में कुल 78 शिक्षक कार्यरत हैं। नौ नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद यह संख्या 87 हो जाएगी। शिक्षकों की संख्या बढ़ने से आने वाले समय में आईटी और ईसीई विभाग...