प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक बदमाश को ट्रिपल आईटी चौराहा के पास गिरफ्तार किया। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में उसके साथियों के नाम भी पता चले हैं, जो आपराधिक वारदातों में शामिल थे। अब इन सभी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रिपल आईटी चौराहे के पास कुछ बदमाश पहुंचने वाले हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर बसंतलाल यादव निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव को पकड़ा। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उस पर धूमनगंज, सोरांव, करेली व एयरपोर्ट थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, धोखाधड़ी आदि मामले शामिल हैं। सोरांव पुलिस उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है। पिछले वर्ष एयरपोर्ट थाने में गिरफ्तार बदमाश के खिला...