प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज ने अपनी स्थापना के 26 वर्षों में एक और उपलब्धि अपने नाम की है। मौजूदा सत्र में बीटेक (आईटी) के छात्र विपुल जैन को अमेरिका की दिग्गज क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूबिका से Rs.1.45 करोड़ सालाना का पैकेज मिला है। यह अब तक का सबसे ऊंचा पैकेज है। 12 अगस्त 1999 को स्थापित ट्रिपलआईटी सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संबंधित क्षेत्रों में देश के अग्रणी शिक्षण एवं अनुसंधान केंद्रों में शुमार है। वर्तमान में यहां 3000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि 12,000 से अधिक पूर्व छात्र देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों और शोध संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में संस्थान के शोधकर्ताओं ने 1500 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए और 61...