प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) अपने 27वें स्थापना दिवस का आयोजन मंगलवार को परिसर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों की शृंखला के साथ करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे लेक्चर थियेटर भवन के पास पौधरोपण से होगी। संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके बाद 'ट्रिपल आईटी इलाहाबाद : अतीत, वर्तमान और भविष्य विषय पर प्रो. सुतावने और प्रो. शेखर वर्मा संयुक्त प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर आईआईटी बीएचयू के डॉ. एके त्रिपाठी, इस्कॉन के अच्युत मोहन दास उपस्थित रहेंगे। दोपहर में म्यूजिक सोसाइटी और लिटरेरी सोसाइटी की प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें कविताओं का वाचन भी शामिल है। शाम का मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें डॉ. विष...