प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के बीटेक विद्यार्थियों को अब माइनर विषय के रूप में भारतीय संविधान की पढ़ाई कराई जाएगी। यह व्यवस्था तृतीय सेमेस्टर से लागू होगी और शैक्षणिक सत्र (जुलाई 2025) से प्रवेश ले चुके छात्रों पर प्रभावी होगी। इसके तहत मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान श्रेणी के अंतर्गत संविधान की पढ़ाई को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। इससे विद्यार्थियों में न केवल तकनीकी दक्षता आएगी, बल्कि वे संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों से भी परिचित हो सकेंगे। इसकी मंजूरी सीनेट से मिल गई है। माइनर क्रेडिट सिस्टम में भी हुआ बदलाव सीनेट में माइनर बास्केट क्रेडिट को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया। पहले माइनर के लिए 3-3 क्रेडिट के कुल 5 कोर्स (15 क्रेडिट) अनिवार्य थे, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए ...