नई दिल्ली, मई 7 -- WhatsApp पर किसी यूजर का कॉल या मेसेज आने की स्थिति में आपको बिना फोन देखे पता चल सकता है। इसके लिए आप कस्टम रिंगटोन सेट कर सकते हैं और ऐसा करना बेहद आसान है। इस सेटिंग के साथ आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स के लिए अलग-अलग साउंड (रिंगटोन) चुन सकते हैं। इससे आपको बिना फोन देखे भी यह पता चल सकता है कि किसका मैसेज या कॉल आ रहा है। आइए इसका तरीका बताते हैं।एंड्रॉइड फोनसबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp खोलें।उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को खोलें जिसके लिए आप अलग रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।इसके बाद ऊपर कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।'कस्टम नोटिफिकेशन' या 'Custom Notifications' ऑप्शन पर टैप करें।अगर यह ऑप्शन डिसेबल हो, तो 'Use custom notifications' के आगे टिक करें।अब 'Notification tone' या 'Ringtone' में जाकर अपनी पसंद की रिंग...