नई दिल्ली, मई 20 -- WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि एक डिजिटल डायरी बन चुका है, जिसमें हमारे पर्सनल, प्रोफेशनल और इमोशनल मोमेंट्स सेव रहते हैं। अगर कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो जाहिर है कि आप परेशान हो जाएंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि आप इन डिलीट हो चुकी चैट्स को कुछ आसान तरीकों से दोबारा रिकवर कर सकते हैं।पहला तरीका: Google Drive (Android) या iCloud (iOS) से चैट रिस्टोर करें अगर आपने WhatsApp की सेटिंग में बैकअप को इनेबल कर रखा है, तो आपके चैट्स समय-समय पर Google Drive (Android) या iCloud (iOS) पर सेव होते रहते हैं। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 1. WhatsApp को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें। 2. Google Play Store या App Store से दोबारा इंस्टॉल करें। 3. ऐप खोलें और अपने नंबर से लॉग-इन करें। 4. WhatsApp अब आपसे...