नई दिल्ली, जनवरी 28 -- ज्यादातर यूजर्स के लिए Android फोन इस्तेमाल करते हुए सबसे बड़ी परेशानी होती है, बार-बार स्क्रीन पर दिखने वाले विज्ञापन। चाहे ब्राउजर हो या फिर कोई ऐप, Ads ना सिर्फ स्क्रीन पर जगह घेरते हैं बल्कि डाटा और बैटरी भी तेजी से खर्च करते हैं। अच्छी बात यह है कि Android यूजर्स बिना किसी ऐप और बिना फोन को रूट किए, Private DNS की मदद से काफी हद तक Ads को ब्लॉक कर सकते हैं। Android 9 (Pie) और उसके बाद के वर्जन में Google ने Private DNS का फीचर दिया है, जिसकी मदद से DNS लेवल पर ही ऐड्स को रोका जा सकता है। यह तरीका सुरक्षित भी है और इस्तेमाल में भी बेहद आसान है।Private DNS क्या होता है? DNS यानी Domain Name System, इंटरनेट का वह सिस्टम है जो वेबसाइट या सर्वर के नाम को IP एड्रेस में बदलती है। जब भी कोई ऐप या वेबसाइट Ads दिखाने की ...