शामली, जनवरी 27 -- यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित पुल के समीप अनियंत्रित ट्राले ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रॉली पलटने से बाइक सवार युवक उसके नीचे दब गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार की रात करीब नौ बजे यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित पुल के समीप हरियाणा के सनौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राले ने कई बाइक सवारों को कुचल दिया। इसके बाद उसने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बाइक सवार ट्रॉली के नीचे दब गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक ...