अमरोहा, नवम्बर 18 -- डीएम निधि गुप्ता ने गन्ना सीजन में हादसों से बचाव के मद्देनजर जिम्मेदार अफसरों की बैठक ली। गन्ना लदे वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगे कपड़े लगाने की अनिवार्यता का पालन करने पर जोर दिया। सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम ने राणा शुगर मिल को निर्देश दिया कि हसनपुर व मंडी धनौरा क्षेत्र में गन्ना ट्राली से न लाया जाए, सिर्फ ट्रकों का ही प्रयोग किया जाए। कहा कि गन्ना लदे वाहनों पर पीछे की साइड लाल कपड़ा जरूर लगा हो, जिस पर रिफ्लेक्टर टेप चिपका हो। समय-समय पर रिफ्लेक्टर टेप से संबंधित जागरूकता कार्यशाला एवं कैंपों का आयोजन सभी शुगर मिलों एवं गन्ना क्रय केंद्रों पर किया जाए। मिल परिसर व क्रय केंद्रों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगे कपड़े को लगवाए जाने के संबंध में बड़े होर्डिंग्स लगवाए जाएं। क्रय केंद्रों पर आने वाली...