सहारनपुर, नवम्बर 4 -- लखनौती रोड पर बिजलीघर के समीप एक ट्राली में संचालित रक्तदान शिविर को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाताओं को हेलमेट बांटे जा रहे हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए शिविर को बंद कराया। शिविर आयोजकों ने बताया कि उनके पास सीएमओ कार्यालय से अनुमति प्राप्त है। पुलिस ने बाद में सीएमओ कार्यालय से पुष्टि की, जिसमें अनुमति की जानकारी सही पाई गई। फिर भी विवाद बढ़ता देख शिविर संचालक अपना वाहन लेकर वहां से चले गए। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। वहीं, सीएचसी प्रभारी रिहत वालया ने बताया कि ...