फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। थरियांव थाने हसवा गांव में शुक्रवार दोपहर एचटी लाइन की चपेट में आने से ट्राली के ऊपर बैठे एक किशोर की मौत हो गई। वहीं दो किशोर गंभीर रुप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। हसवा निवासी नसीम ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेतों में आलू की बोरियां लादने गया था। आलू की बोरियां लेकर दूसरे खेत बुआई करने जा रहा था। ट्राली में बोरियों के ऊपर गांव के ही 17 वर्षीय पवन पुत्र छेद्दू, 15 वर्षीय कुलदीप पुत्र कल्लू, आयुष पुत्र राजेश और विपिन पुत्र अवधेश बैठे थे। गांव में महबूब तालाब के बगल से कच्चे रास्ते में एचटी लाइन का तार लटक रहा था। विपिन तार देख कर ट्राली से कूद गया था। लेकिन अन्य तीनों किशोर बैठे रहे। तभी वह...