सहारनपुर, नवम्बर 5 -- लखनौती रोड पर बिजलीघर के समीप सडक किनारे एक ट्राली में संचालित रक्तदान शिविर को लेकर गत दिवस घटित प्रकरण में दीपक सैनी बजरंग दल व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोप है कि दीपक सैनी बजरंग दल व उसके साथियों द्वारा 04 नवम्बर को ब्लड डोनेशन कैम्प में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, गाली गलौच, अभद्र व्यवहार करने व धमकी देने के सम्बन्ध में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के रक्तदान शिविर लगाने और हेलमेट बाँटने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया था। हालात बिगडते देख शिविर को बंद कर दिया गया था। शिविर आयोजकों ने बताया था कि शिविर के लिए सीएमओ कार्यालय से अनुमति प्राप्त है। उक्त प्रकरण से जुडी कुछ महिलाओं ने अब कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी ...