हाजीपुर, सितम्बर 14 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल में सुरहा पुल के निकट एक ट्रॉली बैग में अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को कुछ महिलाएं बकरी चराने को लेकर चैनपुर बघेल बिजली पोल फैक्ट्री के पीछे सुरहा पुल के पास गई थी। इसी दौरान बदबू महिलाओं को महसूस हुआ। जब महिलाओं ने आसपास देखा तो सूटकेस से कीड़ा निकलता हुआ दिखा। जिसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दिया। घटना की सूचना के बाद सहदेई बुजुर्ग थाना के पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार एवं दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जंगल के बीच फेके गए ट्रॉली बैग को बाहर निकाला। जब ट्रॉली बैग को खोला गया तो उसमें लगभग 35 से 40 वर्ष की आयु के महिला की लाश सड़ी गली अवस्था में पड़ी हुई थी।शव ...