बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। उझानी से रेता उतारकर वापस गांव की ओर लौट रहे चालक की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उनके नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद चालक की पत्नी ने गांव के ही तीन लोगों पर उनके पति की गला दबाकर हत्या करने फिर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर कुचलने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है। घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने कादरचौक थाने का घेराव किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठी फटकार कर ग्रामीणों को खदेड़ा। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। विकासखंड कादरचौक के ककोड़ा और गरूईया रोड पर रेता उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। कादरचौक थाने में पुलिस को दी तहरीर में रामुखी ने बताया, कादरचौक क्षेत्र लभारी गांव के रहने वाले 34 वर्षीय विजय सिंह पुत्र खयाली गांव के लोगों के साथ ट्रैक्ट...