देवरिया, अक्टूबर 27 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लदी ट्राली पलटने से तीन युवक घायल हो गए थे। घायल युवकों में दूसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवक की मौत हादसे के दो दिन बाद ही हो गई थी। एक के बाद दो घायल युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। गौरीबाजार के गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर देवगांव डाक बंगला के समीप टैंकर की टक्कर से 18 अक्टूबर की देर शाम लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लदी ट्राली ट्रैक्टर पलट गई थी। इस हादसे में घायल चंदन कनौजिया (28) पुत्र स्व. राजबली , राजू (40) पुत्र सुखारी व दरोगा कनौजिया (35) पुत्र रामदरश घायल हो गए थे। इन घायल युवकों में चंदन कनौजिया (28) पुत्र स्व.राजबली की गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान 20 अक्टूबर की रात मौत हो गई थी। ...