लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- पनवरी स्टेट हाईवे निघासन-सिंगाही मार्ग पर सरयू नदी के पास सरिया से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को तेज स्पीड ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। उसका बहनोई जख्मी है। मंगलवार सुबह निघासन- सिंगाही स्टेट हाईवे पर मोटे बाबा स्थान सरयू नदी के पास सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अतरिया से सिंगाही की ओर जा रही थी। हादसे में उमरा निवासी 19 वर्षीय रोहित पुत्र रोशन की मौत हो गई। घायलों में उमरा थाना सिंगाही निवासी सूरज पुत्र पप्पू, चंद्रशेखर पुत्र मैकू, प्रदीप पुत्र जीवनलाल और दाताराम पुत्र छोटेलाल शाम...