संतकबीरनगर, जनवरी 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा खलीलाबाद मार्ग पर सेमरडांड़ी के पास खलीलाबाद से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को हैंसर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के धनघटा खलीलाबाद मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे 35 वर्षीय युवक खलीलाबाद की तरफ से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। अभी सेमरडांड़ी चौराहे पर पहुंचा था। उसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान करवाने में ज...