बागपत, जुलाई 3 -- शहर में खुले में ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत विभाग आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। अधिकांश ट्रांसफार्मर बिना जालियों की लगे हैं। इनके खुले तार लटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह विभाग द्वारा रख दिये गए मोबाइल ट्रांसफार्मर भी खतरे का सबब बन हुए हैं। शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर खुले में पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा मोबाइल ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। ये ट्रांसफार्मर ऐसी स्थिति में रखे जाते हैं जब कोई ट्रांसफार्मर फुंक जाता है और वैकल्पिक तौर पर विद्युत आपूर्ति तत्काल सुचारू करनी होती हैं। इसके बाद खराब ट्रांसफार्मर को बदल इस मोबाइल ट्रांसफार्मर को हटा दिया जाता है। इसके बावजूद शहर में जगह-जगह ऐसे मोबाइल ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं जो काफी समय से हटाए तक नहीं गए हैं। इन पोर्टेबल ट्रांसफार्मर के कारण अब बरसात के मौसम में हादस...