अमरोहा, मार्च 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखन वाली मिलक से दावत खाकर लौट रहे आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निरयावली निवासी ऋषिपाल सिंह, उसकी पत्नी सत्यकली व बेटा प्रियांशु अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। मंगलवार रात उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए निकल रहे तेज गति ट्रैक्टर ट्राली के कुंडे में ऋषिपाल की बांह उलझकर पूरी तरह उखड़ गई। बांह करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी। ऋषिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, बाइक गिरने से उसकी पत्नी सत्यकली व बेटा प्रियांशु भी बुरी तरह घायल हो गए। तीनों घायलों को नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के मद्देनजर ऋषिपाल को मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। थाने में तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...