शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र के अंदर खराब ट्राली की सही कर रहे संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रविवार को बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र की पैनल ट्राली में तकनीकी खराबी आ गई, जिसे सही करने के लिए अनस्क्डि कर्मचारी कलियान को लगा दिया गया। कलियान ने खराब ट्राली को हटाते हुए दूसरी ट्राली को लगाने से पहले अंदर चेक करने लगा, उसी दौरान एचटी लाइन का करंट लगने से जोरदार धमाका हो गया, जिससे संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मेडिकल कॉलेज जा धमके तथा विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने मौ...