उन्नाव, जुलाई 2 -- अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के उन्नाव लालगंज हाईवे स्थित कोरारी मोड पर मंगलवार शाम ट्राली पर बैठा मजदूर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत को लेकर परिजन बेहाल होते रहे। थाना क्षेत्र के जालिम खेड़ा गांव के रहने वाले सिद्धनाथ का अट्ठारह वर्षीय बेटा कृष्णा शाम बंथर से ट्रैक्टर से कोरारी सरिया उतारने गया था। जहां से ट्राली की मुडेर पर बैठकर शहर से वापस गांव आ रहा था। उन्नाव लालगंज हाइवे स्थित कोरारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्राली से नीचे गिरकर सिर फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पर परिजन पहले उसे आजाद मार्ग चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख इलाज से इंकार क...