कानपुर, नवम्बर 11 -- सचेंडी। भौंती हाईवे पर इटावा की ओर जा रही लेन पर तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराते हुए उसके ऊपर जा फंसी। गनीमत रही कार सवारों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर कार को किनारे करवाया और ट्राला कब्जे में लिया। गाजियाबाद निवासी गोपाल शुक्ला, पत्नी नीलम व दो अन्य रिश्तेदारों के साथ किदवईनगर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को वापस जाते समय भौंती के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...