अमरोहा, मार्च 8 -- अमरोहा। धोखे से ट्राला, हिच व बंपर ले जाकर गायब कर दिया गया। वापस मांगने पर ईंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में चालक व उसके सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी शहराजुल ईंट ठेकेदार है। स्थानीय भट्ठे से ईंट खरीद कर नोएडा में सप्लाई करने का काम करता है। उसका आरोप है कि बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव रोहंदी निवासी रतिभान उनके पास बतौर चालक व इसी गांव का निवासी मंसूर बतौर मजदूर नौकरी करता था। बीती 11 फरवरी की रात दोनों ट्राला, हिच व बंपर मांग कर ले गए थे। एक-दो दिन बाद वापस लौटाने की बात कही थी। आरोप है कई दिन गुजरने के बाद जब उनसे ट्राला व अन्य सामान मांगा तो देने से इनकार कर दिया। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर...