बदायूं, दिसम्बर 15 -- सालारपुर। एमएफ हाईवे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार ट्राला की जबरदस्त टक्कर से डीसीएम पलट गई। गनीमत रही कि डीसीएम में सवार चालक और मालिक बाल-बाल बच गए, हालांकि दोनों घायल हो गए। पटपरागंज कोतवाली सहसवान निवासी चालक राजू 28 पुत्र धनीराम व डीसीएम में बैठे मालिक श्रीपाल सिंह 35 पुत्र गुलफान सिंह निवासी गांव आलपुर बहजोई जिला संभल डीसीएम लेकर बदायूं से बिसौली की ओर जा रहे थे। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर गांव सिलहरी बिजली घर के पास सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्राला ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। ट्राला बिसौली की ओर से यदु चीनी मिल से खाली होकर बदायूं की ओर किसी गन्ना क्रय केंद्र पर जा रहा था। टक्कर के बाद डीसीएम हाईवे पर पलट गई, जिससे चालक और माल...