हापुड़, जून 19 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर ग्राम बदनौली के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने ट्राला की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्राला को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी निवाली महेश पेड़ काटने का नाम करता है। गुरुवार सुबह को वह मोहल्ला जसरूप नगर निवासी राजू और लक्की के साथ बाइक पर सवार होकर मोदीनगर रोड पर पेड़ देखने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम बदनौली के पास स्थित पेट्रोल के पास पहुंचा तो पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप की ओर मुड़ते समय ट्राला की चपेट में आकर ती...