औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो: 3 हादसे में क्षतिग्रस्त कंटेनर। अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गलत दिशा से ओवरटेक करने की कोशिश में जा रहा ट्राला आगे चल रहे कंटेनर से पीछे से भिड़ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राला का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक-परिचालक दोनों केबिन में फंस गए। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भिवाड़ी से लोहे के ब्लेड लोड कर ट्राला कोलकाता की ओर जा रहा था। वाहन को सतीश निवासी ग्राम बड़ाबांस, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर चला रहा था। वहीं उसी गांव का ब्रह्मा केबिन में सो रहा था। हाईवे पर गोपालजी धर्मकांटा के पास सतीश कानपुर की ओर जा रहे एक कंटेनर को गलत दिशा से ओवरटेक करने लगा, तभी ट्राला कंटेनर से जा टकराया। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक मौके से भाग निकला...