भागलपुर, सितम्बर 3 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। कहलगांव प्रखंड के ट्रायसेम भवन में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी। जिसमें विधायक पवन यादव, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, सीडीपीओ निहखत आरा, जीविका के बीपीएम और सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी शामिल रही। जीविका दीदी ने जीविका निधि के बारे जाना और समझा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...