वाराणसी, जनवरी 30 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता उपकरणों का ट्रायल सफल होने के बाद दुर्गाकुंड की सफाई अब पूरी तरह से शुरू हो गई है। सोमवार रात से कुंड में गुड बैक्टीरिया भी छोड़े जाने लगे। यह बैक्टीरिया एल्गी यानि शैवाल को खाएंगे जिससे पानी का हरापन दूर होगा। यह जलीय जीवों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके अलावा दो बड़े बायोरिएक्टरों में ओजोन गैस से सफाई के बाद पानी को फिर से कुंड में छोड़ा जा रहा है। वेल्सपन इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल जैन ने कहा कि अब कई माध्यमों से कुंड के जल को साफ किया जा रहा है। अल्ट्रा वायलेट किरणों से हानिकारक बैक्टीरिया का खत्म कराया जा रहा है। ग्लास फिल्टर से भी पानी साफ करके फिर से छोड़ा जा रहा है। चारों कोने पर रखे टैंक में बैक्टीरिया को छोड़ा जा रहा है। इन विधियों से दो सप्ताह की तुलना में पानी की...