मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शुरू ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन की नई व्यवस्था के ट्रायल रन के छह दिन बीत गए। हालांकि, अभी भी नई व्यवस्था सड़कों पूरी तरह नहीं दिख रही है। ऑटो और ई-रिक्शा चालक पहले की तरह मनमाने तरीके से परिचालन कर रहे हैं। कुछ ऑटो व ई-रिक्शा पर कलर कोड के साथ रूट संख्या जरूर लिखा दिख रहा है, पर वे भी लिखे गए जोन व रूट पर परिचालन नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को टायल रन का अखिरी दिन है। इसके अगले दिन से प्रशासन की टीम सड़क पर उतरेगी। मानक के खिलाफ परिचालन करने पर चालकों पर कार्रवाई करेगी। इसके बावजूद अगर चालकों की मनमानी जारी रही तो नियम का उल्लंघन करने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का निबंधन रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शनिवार से कलर कोड और रूट...