गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रजिस्ट्री कार्यालय में स्लो सर्वर से आ रही समस्याओं के कारण सर्वर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आईजी स्टॉम्प व पंजीयन के निर्देश पर शनिवार को सभी कार्यालय में नए सर्वर पर ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए ट्रायल किया गया। हर कार्यालय को निर्धारित समय दो घंटे में 40 रजिस्ट्री व गिफ्ट का मॉक ड्रिल करना था, लेकिन लक्ष्य के अनुसार सर्वर स्लो साबित हुआ। इसमें और सुधार की आवश्यकता महसूस हुई। निबंधन कार्यालय के विभागीय पोर्टल को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एनजीसी) पर स्थानांतरित करने के लिए सभी उप निबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन का एक साथ ट्रायल हुआ, जिसमें नए सर्वर की क्षमता, लोड वहन की स्थिति तथा तकनीकी बाधाओं की पहचान की गई। निर्धारित समयावधि में अपेक्षित विलेखों के पंजीकरण के लिए आवेद...