देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। 16 से 19 दिसंबर तक टाटा जमशेदपुर में 24 वीं पुरुषों के लिए जेसी बोस मेमोरियल ट्रॉफी और महिलाओं के लिए मोहबीर उरांव मेमोरियल ट्रॉफी सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 13 दिसंबर 2025 को स्थानीय इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष नेवर और देवघर जिला वॉलीबॉल के कोच सह स्टेट रेफरी नितेश पंडित के देख रेख में कराया गया था। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए किया गया। पुरुष में आयुष नेवर, नितेश पंडित, आशिफ आलम, अभिनंदन, मानू, यशवंत, यश ,अभिषेक, शालू एवं महिला में दिव्या कुमारी, कृति सिंह, दिव्या श्रीवास्तव, इशिका चौहान, दिव्यांका कुमारी, ज्योति कुमारी, रीमा कुमारी, दीपिका कुमारी, विद्या कुमारी, खुशी ...