बागपत, नवम्बर 2 -- चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा पर चल रही जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। सबसे बड़ी कुश्ती उत्तम राणा ने जीती। चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा पर रविवार को संपन्न हुई जिला ट्रायल फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किग्रा. भार वर्ग में हिमांशु पंवार, 61 किग्रा.भार में हर्ष तोमर, 65 किग्रा. भार में अभिषेक ढाका, 70 किग्रा. भार में राजन, 74 किग्रा. भार में विपिन तोमर, 79 किग्रा. भार में अर्जुन, 97 किग्रा. भार में अक्षय राणा, जबकि 125 किग्रा. भार में मयंक तोमर ने ट्रायल कुश्ती जीती। वहीं महिला वर्ग में 50 किग्रा. में अंशिका, 53 किग्रा. में ईशा खोखर, 55 किग्रा. में प्रीति, 65 किग्रा. में शिवानी जबकि 68 किग्रा. में कीर्ति तुशीर ने कुश्ती जीती। इसके अलावा ग्रीको रोमन वर्ग की 60 किग्रा. में श...