संभल, फरवरी 23 -- विकासखंड असमोली के गांव भवालपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने ट्रायल ओपन में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र को ट्रैकशूट, शील्ड तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के लिटिल फ्लॉवर्स एकेडमी भवालपुर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 12 के छात्र फैजान मलिक पुत्र मलवा हुसैन गांव निवासी ऐंचौड़ा कंबोह ने हरियाणा के साईं स्टेडियम भिवानी में राज्य स्तरीय 14 से 16 फरवरी तक आयोजित ट्रायल ओपन में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसका सलेक्शन इसी स्टेडियम में भी हुआ है। इससे पहले फैजान मलिक ने 100, 200 तथा 400 मीटर रेस में जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय खेलों में भी प्रथम स्थान प्राप्त किय...