मिर्जापुर, फरवरी 21 -- मिर्जापुर,संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र खेल भवन लखनऊ के सौजन्य से प्रदेश के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष-2025 में प्रवेश के लिए गुरुवार को सिटी ब्लाक के क्षेत्रीय खेल कार्यालय विंध्याचल के मंडल के भिस्कुरी स्थित स्पोटर्स स्टेडियम के खेल मैदान पर जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का अयोजन किया गया। चयन ट्रायल्स के प्रथम चरण में विभिन्न खेलों में कुल 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कुश्ती में दो, हॉकी में एक, फुटबाल में 19 और वॉलीवाल में तीन किशोरों ने शामिल होकर छात्रावास में चयन के लिए प्रथम चरण के शरीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़ लगाई लेकिन अफसोस कि एक भी किशोर फिजिकल टेस्टपास नहीं कर पाया। फिजिकल टेस्टमें पास न होने के कारण स्किल टेस्ट तक पहुंच ही नहीं पाए। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने बताया छात्रावास के लि...