नई दिल्ली, जुलाई 10 -- ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में बीते दिनों स्क्रैम्बलर 400 XC को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपए तय की है। स्क्रैम्बलर 400 X से 27,000 रुपए ज्यादा कीमत वाली इस मोटरसाइकिल में ट्यूबलेस स्पोक व्हील और कुछ एक्सेसरीज स्टैंडर्ड तौर पर मिलती हैं। अब ट्रायम्फ ने ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमत का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब इसकी कॉम्पटीटर रॉयल एनफील्ड (RE) ने हाल ही में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमतें बताने से पहले ये जान लीजिए कि भारत में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स इम्पोर्ट किए जाते हैं, इसलिए ये महंगे लगते हैं। आगे के रिम की कीमत 34,876 रुपए है, जबकि पीछे वाले रिम की कीमत 36,875 रुपए है। हालांकि, ध्यान रखें कि ये कीमतें उन लोगों पर लागू ह...