नई दिल्ली, अगस्त 4 -- ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) एक बार फिर भारत के बाइक प्रेमियों के दिलों पर राज करने की तैयारी में है। इस बार Thruxton 400 की बारी है, जो 6 अगस्त 2025 को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। लॉन्च से पहले इसे सड़क पर ट्रक से उतारते हुए देखा गया है और जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बाइक लवर्स की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं। जी हां, क्योंकि इसकी डिजाइन ऐसी है कि आप बाइक के दीवाने हो जाएंगे। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVThruxton 400: रेट्रो लुक में मॉडर्न स्वैग Thruxton 400 एक क्लासिक कैफे-रेसर स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो ट्रॉयम्फ (Triumph) की फेमस Thruxton लाइनअप से इंस्पायर्ड है। पीली और सिल्वर की ड्यूल-टोन पेंट स्कीम में ये बाइक ...