नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- भारतीय बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट में दमदार मोटरसाइकिल बेचने वाली ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन ट्राइडेंट 800 को पेश कर दिया है। इसे मस्कुलर डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सिग्नेचर ट्रिपल-सिलेंडर परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है। यह नई नेकेड बाइक एक नए 798cc ट्रिपल-सिलेंडर इंजन पर बनी है, जो शार्प रिस्पॉन्स और एक मजबूत पावर कर्व देती है, जो 10,750rpm पर 114bhp और 8,500rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क देता है। छह-स्पीड गियरबॉक्स में क्लचलेस अप और डाउनशिफ्ट के लिए ट्रायम्फ शिफ्ट असिस्ट मिलता है, जो ट्रैक के लिए तेज और ट्रैफिक के लिए आसान है। ट्रायम्फ के इंजीनियरों ने 798cc इंजन को हाई-रेविंग कैरेक्टर और इस्तेमाल करने लायक टॉर्क डिलीवरी के साथ इंजीनियर किया है। यह इसे नए और अनुभवी दोनों तरह के राइडर्स के लिए बेह...