नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में ऑफिशियली 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS की कीमत की घोषणा कर दी है। इस दमदार मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत अब 20.39 लाख रुपए है। अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 2.44 लाख रुपए ज्यादा है। मॉडल ईयर अपडेट के साथ, फ्लैगशिप सुपरनेकेड को 2025 के लिए कुछ जरूरी मैकेनिकल अपडेट भी देखने को मिलते हैं। सबसे महत्वपूर्ण अपडेट Ohlins EC 3.0 इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल सस्पेंशन की शुरूआत है। 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में वही 1160cc, इनलाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 183bhp का पावर और 128Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये पुराने मॉडल की तुलना में 3bhp का पावर और 3Nm का टॉर्क ज्यादा देता है। आउटपुट में यह उछाल एक फ्रीर-फ्लोइंग एग्जॉस्ट सिस्टम की बदौलत आता है। कुल मिलाकर ये भारत में मिलन...