गढ़वा, सितम्बर 23 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 26 सितंबर को अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर परिसर में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी ने की। बैठक में अभियान की सफलता और रक्तदान शिविर को अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त अवसर पर डॉ. सुचित्रा कुमारी ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाता है, बल्कि दान करने वाले व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि शिविर नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है ताकि लोग धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से प्रे...