कौशाम्बी, मार्च 5 -- अपना दल (कमेरावादी) की वरिष्ठ नेता और सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने बताया कि 18 फरवरी को लखनऊ स्थित योजना भवन में उनकी मुलाकात डिप्टी सीएम (चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री)बृजेश पाठक से हुई थी। इस दौरान उनको क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी गई थी। डिप्टी सीएम ने लिखित में शिकायतें और सुझाव मांगे थे। इसके बाद विधायक ने डिप्टी सीएम को चिट्ठी भेजी है। इसमें प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से नरसिंहपुर कछुआ ट्रामा सेंटर तक सर्विस लेन का निर्माण कराने, ट्रामा सेंटर में स्टॉफ क्वार्टर की व्यवस्था करने, जनरल ओपीडी चालू कराने, पीएम हाउस में डीप फ्रीजर की व्यवस्था करने, सभी सीएचसी-पीएचसी में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और ऑपरेटिंग सिस्टम जनप्रतिनिधियों को भी देने, चिकित्सा समिति की मासिक बैठक समय पर कराने, एएलए...