प्रयागराज, जून 18 -- एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को दो बार सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है। क्योंकि अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्कैन की फिल्म खत्म हो गई है। मरीज को केवल प्रिंटेड रिपोर्ट दी जाती है। साथ ही जरूरत पर इमेज को मोबाइल पर भेज दिया जाता है। मरीजों का कहना है कि फिल्म में इमेज देखने के बाद ही डॉक्टर इलाज शुरू करते हैं। इसके चलते मजबूरन बाजार में महंगे दाम पर दोबारा सीटी स्कैन कराना पड़ता है। ट्रामा सेंटर में महाकुम्भ के समय नई सीटी स्कैन मशीन शुरू हुई है। सीटी स्कैन कराने आए महेश कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन का यूजर चार्जेज पूरा लिया जाता है लेकिन फिल्म नहीं मिल रही है। ट्रामा सेंटर में ज्यादातर गंभीर मरीज आते हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीटी स्कैन के फिल्म की जरूरत रहती है। सीटी स्कैन की फिल्म खत्म...