फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित सरकारी ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल युवक को टायलेट की नली डालने को लेकर दरोगा के साथ आए तीमारदारों व महिला स्टाफ के साथ विवाद हो गया। इसके बाद तीमारदारों व स्टाफ के लोगों के साथ जमकर हाथपाई हुई। दरोगा पर भी महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्रता का आरोप है। पुलिस लाइन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में घायल हुए अपने पिता उदयवीर सिंह पुत्र हरविलास को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। उसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने महिला स्वास्थ्य कर्मी से कहा कि पिता को पेशाब की तकलीफ है इनको नली लगा दो। महिला स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि चिकित्सक कहेंगे तभी मरीज को नली लगाई जाएगी। इस बात को लेकर दरोगा और महिला स...