गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। संयुक्त अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों की एक्स-रे जांच शुरू हो गई है। करीब 20 दिन पहले ट्रामा सेंटर में स्थापित नई एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया था। मंगलवार को नई मशीन से कुल 27 एक्स-रे किए गए। ट्रामा सेंटर में सड़क दुर्घटना, गंभीर चोट, फ्रैक्चर और अन्य आपात मामलों में पहुंचने वाले मरीजों को एक्स-रे के लिए मुख्य अस्पताल या बाहर निजी केंद्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि गंभीर मरीजों के उपचार में भी तेजी आएगी। ट्रामा सेंटर में मंगलवार को जांच का कार्य शुरू किया गया। मुख्य इमारत में चल रहे एक्स-रे जांच कक्ष से मरीजों को ट्रामा में भेजा गया। मशीन को इंस्टाल करने वाली कंपनी के प्रशिक्षक ने टेक्नीशियन को नई मशीन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देते हुए मरीजों की जांच कराई। एक्...